24 घंटे के अंतराल में ऊमरी पुलिस को एक और सफलता, एसपी के निर्देशन में अवैध हथियारों सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ऊमरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो कट्टे व 02 राउण्ड जप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार।
भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर अरविन्द शाह के मार्गदर्शन में आरोपियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही में ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर एवं उनकी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।आज दिनांक 20/05/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ईश्वरी तिराहे पर अवैध हथियारों के विक्री करने की चर्चा कर रहे है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचा जहां चार लोग बैठे दिखे जिनमें से दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने सफल हुए तथा दो आरोपियों को पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ लिया जिनकी जामा तलाशी ली गई तो एक व्यक्ति के पास से हाथ से बना एक 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा राउण्ड, तथा दूसरे व्यक्ति के पास से हाथ से बना एक 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा राउण्ड मिला उक्त व्यक्तियों से कट्टा व राउण्ड रखने का वैध लायसेंस चाहा गया जो पेश नहीं किया गया। आरोपियों का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त कट्टा व राउण्डों को जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में का निरी. विनय सिंह तोमर थाना प्रभारी ऊमरी प्र.आर. मनोज सिंह
राजावत, उमरदराज खान, विनोद सिंह चौहान, राहुल तोमर, कुलदीप जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




