No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुख्यमंत्री ने जिले में दो लाख 65 हजार 584 लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से राशि की अंतरित

जिले के शहर एवं गांव-गांव में हुआ लाड़ली बहना सेना का शपथ ग्रहण कार्यक्रम

भिण्ड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुपर कॉरिडोर ग्राउण्ड इंदौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त का अंतरण एवं लाड़ली सेना शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में देखा एवं सुना गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से महिला बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार सहित अन्य अधिकारी एवं लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं। इसी प्रकार भिण्ड जिले के सभी नगरीय निकायों एवं गांव-गांव में मुख्यमंत्री का उदबोधन एलईडी के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
भिण्ड जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत दो लाख 65 हजार 584 लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त 26 करोड़ 55 लाख 84 हजार रुपए की राशि अंतरित की गई। जिसमें प्रत्येक लाड़ली बहन के खाते में एक-एक हजार रुपए के मान से अंतरित किए गए। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त का अंतरण एवं लाड़ली सेना शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान बहनों को लाड़ली बहना सेना के सदस्य के रूप में अपने क्षेत्र की बहनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने और जागरुकता बढ़ाने का काम करने तथा नशामुक्ति, पौधे लगाने, बिजली बचाने, साफ सफाई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधार के अभियानों में बढ़-चढक़र भागीदारी करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जिलेभर में स्थानीय स्तर पर गांव-गांव एवं शहरों के वार्डों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसके लिए लाड़ली बहनों को आमंत्रित किया गया।

a

Related Articles

Back to top button