No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्य

तमिल वेब सीरीज में नजर आए भिण्ड के अनुजप्रताप

भिण्ड। अमेजन प्राइम की तमिल वेब सीरीज ‘स्वीटकारम कॉफी’ में भिण्ड जिले के ग्राम असनेहट में जन्मे ध्रुपद गायक अनुज प्रताप सिंह ने गायन व अभिनय किया है। इस के मुख्य कलाकार फिल्म फूल और कांटे फेम अभिनेत्री मधु तथा डायरेक्टर विजय नाम्बियार हैं। ये वेब सीरीज गत छह जुलाई को रिलीज हुई है।
ज्ञातव्य है कि महज 17 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय तानसेन संगीत समारोह में ध्रुपद गायक के रूप में अपनी प्रस्तुति देने वाले अनुज प्रताप सेवानिवृत्त शिक्षक आचार्य गजेन्द्र सिंह कुशवाह आर्य नगर के पुत्र हैं। राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला ने बताया कि भिण्ड के अनेक होनहार बेटे-बेटियां न सिर्फ भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर चंबल घाटी की मिट्टी की सोंधी महक को बिखेरने में लगे हैं। यह आने वाली पीढिय़ों के लिए सुखद संकेत है। अनुज प्रताप की इस उपलब्धि पर अनेक गणमान्य नागरिकों सहित शहर वासियों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है।

a

Related Articles

Back to top button