No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी न्यायपालिका में पक्षकारों का निष्पक्ष न्याय दिलाने का काम करें : कुशवाह

अभिभाषक संघ लहार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विरथरे को पूर्व विधायक रसाल सिंह एवं अवधेश सिंह ने दी बधाई

भिण्ड। पूर्व विधायक रसाल सिंह ने लहार अभिभाषक संघ के चुनाव में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इसे अपने पक्षकारों का चित्र न्याय दिलाने के लिए पूर्ण कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें, ताकि पक्षकारों को उचित न्याय मिल सके।
उन्होंने सभी नवनिर्वाचित अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज में और जनता के बीच रहकर सेवा भाव से काम करेंगे, तो निश्चित ही हमें सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि समाज में अच्छे अभिभावकों की विशेष पहचान होती है, जो पदाधिकारी जीत कर आए हैं, वे समाज में अपना नाम रोशन करते इतिहास रचने का कार्य किया है। इतनी बडी सफलता त्याग और तपस्या से ही मिल सकती है, जो पदाधिकारी निर्वाचित हुए हैं, जनता के सामने स्वच्छ और ईमानदार की छवि है, जिन्होंने हमेशा उचित न्याय दिलाने के साथ समाज सेवा के लिए आगे आने का काम किया।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाह एडवोकेट ने कहा कि अभिभाषक संघ चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को 1987 के बाद बहुत बडी सफलता मिली है। पूरे कर्तव्य और निष्ठा के साथ अभिभाषक संघ के विकास के लिए और उनकी समस्याओं के समाधान ही काम करने के लिए तत्पर आगे आकर न्याय पालिका में पत्रकारों को निष्पक्ष न्याय दिलाने के लिए कार्य करें, यही सबसे बडी उनकी सेवा भाव की पहचान है।
पूर्व विधायक रसाल सिंह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह कुशवाह ने अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों का माला पहनाकर उनका सम्मान करते हुए बधाई दी। अभिभाषक संघ के चुनाव में अभिभाषक चुनाव में उपाध्यक्ष पद हेतु रामकुमार चुनाव में पुस्तकालय प्रभारी पद हेतु प्रत्याशी शिवराज सिंह, सचिव पद हेतु अजयपाल सिंह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाह, सह सचिव रामकुमार शर्मा ने विजय प्राप्त की है। बधाई देने वालों में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार महाते, विधानसभा संयोजक नवलकिशोर मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम सिंह बघेल, जिला कोषाध्यक्ष मनोज शास्त्री, उमाशंकर तिवारी, मण्डल अध्यक्ष विकास बौहरे प्रमुख हैं।

a

Related Articles

Back to top button