No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

मेहगांव में संत रविदास रथ यात्रा कल, कार्यकर्ता स्वागत की तैयारी में जुटें : राज्यमंत्री भदौरिया

संत रविदास मन्दिर निर्माण को लेकर निकलने वाली रथ यात्रा के स्वागत की तैयारी को लेकर मेहगांव विधानसभा की बैठक आयोजित

भिण्ड। मप्र शासन द्वारा जिला सागर में बनाए जा रहे 100 करोड के संत रविदास मन्दिर निर्माण के पूर्व 25 जुलाई से निकलने वाली रथ यात्रा के स्वागत की तैयारी को लेकर की लेकर विश्राम गृह मेहगांव पर विधानसभा क्षेत्र की बैठक आयोजित की गई। जिसमें यात्रा की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारियां दी गई और विधानसभा टोली का गठन किया गया।
बैठक में नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि मप्र सरकार द्वारा जन अभियान परिषद के माध्यम से राष्ट्रीय संत रविदास के मन्दिर का 100 करोड की लागत से सागर में निर्माण होने जा रहा है। जिसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा और 25 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र लहार में रथयात्रा प्रवेश करेगी। हम सब कार्यकर्ता एकजुट होकर निकलने वाली यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत कर समाज में सामाजिक समरसता का संदेश देकर सर्वसमाज को जागृत करते हुए इस यात्रा को सफल बनाना है। कार्यकर्ता अपने-अपने मएडलों में प्रत्येक समाज के बीच पहुंचकर यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित करें और कहे कि संत रविदास सर्व समाज के संत हैं। जिन का भव्य मन्दिर निर्माण कराने का निर्णय प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा लिया गया है। इस यात्रा में सम्मिलित होकर सागर भी पहुंचे।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा राजे ने यात्रा की तैयारी की समीक्षा करते हुए ने कहा कि संत रविदास का संपूर्ण जीवन ईश्वरी भक्ति में लगा रहा। उन्होंने लोगों में सदभावना जागृत की और समाज में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भाव ही पैदा किया। जिनका मन्दिर निर्माण सागर में होने जा रहा है। रथ यात्रा एवं उनकी चरण पादुकाओं का पूजन भी किया जाएगा। लहार क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता यात्रा के स्वागत के लिए लहार पहुंचेंगे और सभा भी आयोजित की जाएगी। जिसमें हम सब संतों का मार्गदर्शन लेंगे। उन्होंने कहा जिस कार्यकर्ता को यात्रा की जिम्मेदारी दी जाए वह पूरी लगन के साथ इस यात्रा को सफल बनाने में जुट जाएं।
विधानसभा संयोजक मायाराम शर्मा एडवोकेट ने कहा कि यात्रा का भव्य स्वागत और अगवानी कार्यकर्ता बैण्ड बाजों की धुन के साथ करेंगे। यात्रा के भव्य स्वागत की योजना बनाकर संत रविदास के भव्य मन्दिर निर्माण में हम लोग शामिल होकर कार्यक्रम को सर्वव्यापी बनाएं। सभी विधानसभाओं में स्वागत की तैयारी को लेकर समितियों का गठन किया गया। बैठक में नगर परिषद मेहगांव की पूर्व अध्यक्ष ममता भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया, तेजबहादुर सिंह चौहान, राजवीर सिंह गुर्जर, जेलसिंह नरवरिया, अवधेश सिंह बघेल कालीचरण शाक्य सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

a

Related Articles

Back to top button