No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आलमपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित

आलमपुर। मोहर्रम को लेकर आलमपुर थाने पर मंगलवार की शाम शांति समिति की बैठक का आयोजित किया गया। नायब तहसीलदार रामशंकर शर्मा के निर्देशन में आयोजित की गई बैठक में आलमपुर सहित आस-पास के गांवों के लोग भी शामिल हुए।
बैठक में नायब तहसीलदार शर्मा ने त्यौहारों को शांति, प्रेम व भाईचारे के साथ हर्षोल्लास से मनाने की अपील की। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए शांति समिति के सदस्यों से सुझाव लिए। वहीं इस मौके पर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने कहा कि त्यौहारों के दौरान कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेगा। न किसी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन करेगा। कार्यक्रमों के दौरान उद्दंड लोगों पर पुलिस की पूरी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की व्यवस्था बिगाडऩे वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान एसआई अभिषेक राय, एएसआई मुकेश कुमार, शिवदयाल नागर, नगर परिषद अध्यक्ष महताब सिंह कौरव, नवलकिशोर मिश्रा, ईमान खान, हिम्मत सिंह कौरव, हैदर अली, हबीब बेग, सिद्धांत कौरव, इरफान खान, राहुल गुर्जर, सचिन भदौरिया, रामगोपाल ओझा, रानू तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
नायब तहसीलदार ने देखी व्यवस्था
नायब तहसीलदार ने शांति समिति की बैठक के बाद कर्बला पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं एवं नगर परिषद कर्मचारियों को पूरे रास्ते से मलबा एवं झाड़-फूस हटाने के निर्देश दिए।

a

Related Articles

Back to top button