मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का सहकारिता मंत्री ने किया उद्घाटन।
मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का सहकारिता मंत्री ने किया उद्घाटन।

सहकारिता मंत्री ने किया मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का उदघाटन।
भिण्ड में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उदघाटन प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने 17वीं बटालियन भिण्ड में किया। इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह, देवेंद्र नरवरिया भाजपा जिला अध्यक्ष,नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा बाल्मीकि, कलेक्टर सतीश कुमार, एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, खेल प्रभारी कमलेश कुमार एडिशनल एसपी, खेल प्रशिक्षक संजय सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि एवं आला अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स एवं कुश्ती खेल का आयोजन किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया ने कहा जिले से राज्य स्तर पर सिलेक्ट होने वाले खिलाड़ियों को उनकी ओर से 5100 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा, वही विधायक ने कहा खेल जीवन के लिए महत्वपूर्ण है, खेल को खेल की भावना से खेला जाए। खेल विभाग के द्वारा मुख्य अतिथियों को शील्ड देकर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




