No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

वृहद पौधारोपण महोत्सव के तहत रोपे छायादार पौधे

गोहद। सर्वोच्च न्यायालय जबलपुर के मार्गदर्शन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला भिण्ड के तत्वावधान में चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को सुबह 10 बजे बजे शा. राजछवि खुरासिया माध्यमिक विद्यालय क्र.दो सीएम राईज परिसर गोहद में वृदह पौधारोपण महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरिता पारस के मुख्य अतिथि में विविध प्रकार के छायादार पौधे जैसे- बरगद, पीपल का रोपण किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र चौहान, खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह तोमर, खण्ड स्त्रोत समन्वयक नरेन्द्र सिंह भदौरिया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक आचार्य बृजमोहन शर्मा, समाजसेवी हरिओम भटेले, राजेन्द्र गुप्ता, सीएसी रामलखन गुर्जर एवं गणमान्य जनों के साथ विद्यालय परिवार के सदस्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं स्त्रोत समन्वयक कार्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button