No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किसान भाई परमिट प्राप्त कर खाद प्राप्त करें

भिण्ड। किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि जिले की सहकारी समितियों में पर्याप्त खाद भण्डारण है, इसलिए अपने समिति के समिति प्रबंधक से मिलकर परमिट पर खाद प्राप्त कर लें। जिससे बुबाई के समय असुविधा न हो एवं लम्बी कतारों खाद की कमी से होने वाली परेशानी से बचा जा सके। साथ ही जिन किसान भाईयों ने पूर्व के ऋण की राशि जमा नहीं की है, वह ऋण पर लगने वाले ब्याज से वचाव के लिए समिति/ बैंक में अपना ऋण जमा कर खाद शून्य प्रतिशत ब्याज पर प्राप्त कर लें। जिन किसान भईयों की मुख्यमंत्री ब्याज योजना 2023 में ब्याज की राशि शाखा से प्राप्त हो चुकी है, वह अपना मूलधन ऋण समिति/ बैंक में जमा कर शून्य प्रतिशत पर खाद प्राप्त करें। यह जानकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दी है।

a

Related Articles

Back to top button