विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव – कांग्रेस नेता सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू।

विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव-कांग्रेस नेता सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू।
भिंड जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस नेता पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू ने पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता ली।इस मौके पर कांग्रेस नेता धर्मेंद्र उर्फ पिंकी भदौरिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष बीरेंद्र यादव एवं डॉ राधेश्याम शर्मा सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेता सत्यपाल सिंह सिकरवार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी, कर्ज, क्राइम और भ्रष्टाचार बढ़ा है, भिंड मुरैना में अपराध बढ़ रहे हैं और नल जल योजना में प्रदेश भर में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है ऐसे ही जनमुद्दों को लेकर कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा का 16 दिसंबर को घेराव करने जा रही है, घेराव में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे और भिंड से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे।




