राष्ट्रकवि गुप्त की जयंती पर कार्यक्रम आज

भिण्ड। गहोई वैश्य सभा भिण्ड द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर बस स्टेण्ड स्थित प्रतिमा पर तीन अगस्त को सुबह आठ बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए सभा के सचिव कवि अंजुम मनोहर ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. विनीत गुप्ता होंगे। अध्यक्षता मुन्नालाल चपरा करेंगे। सभा के उपाध्यक्ष संतोष लहारिया ने समुदाय के लोगों से समय पर उपस्थित होने का आह्वान किया है।
मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आज
भिण्ड। विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत आयोग द्वारा जारी निर्देशो के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दो अगस्त को दोपहर 12 से दो बजे तक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजेन्द्र सिंह राठौर नोडल प्रशिक्षण विधानसभा निर्वाचन 2023 को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि आप उक्त प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर्स को उपस्थित होने हेतु सूचित करते हुए स्वयं पूरी तैयारी के साथ अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।




