No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिला मुख्यालय एवं तहसीलों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के कुशल मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वय से जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील लहार, गोहद एवं मेहगांव में ‘पंच-ज’ अभियान के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में जिला भिण्ड में शिक्षा विभाग के समन्वय से विभिन्न विद्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पैरालीगल वॉलेंटियर भिण्ड श्याम सिंह भदौरिया द्वारा शाप्रावि हरवंश की खोड भिण्ड, शा. कन्या प्रावि जामना, शाप्रावि सुभाष नगर एवं शाप्रावि पुलिस लाईन भिण्ड में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कडी में तहसील लहार में प्राचार्य डॉ. जेपी बघेल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्रतिनिधि जानकी नंदन समाधिया के समन्वय से तहसील लहार के कार्यालयीन कर्मचारी पवन कुमार चौहान एवं पवन कुमार रजक द्वारा शामावि नं.दो लहार, शा. ठाकुर ज्ञान सिंह हायर सेकेण्डरी विद्यालय बैशपुरा एवं तहसील गोहद में कार्यालयीन कर्मचारी रिंकू गोयल द्वारा शामावि नं.दो गोहद, शाप्रावि टोडे वाली माता का पुरा, शाप्रावि सिरसौदा, शाप्रावि कीरतपुरा, शा. विद्यालय हरगोविन्द का पुरा, शा. विद्यालय बसारा, शा. विद्यालय मुरली सिंह का पुरा एवं तहसील मेहगांव के कार्यालयीन कर्मचारी देवेन्द्र भारद्वाज के माध्यम से शा. उत्कृष्ट विद्यालय मेहगांव आदि में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया एवं हमें समय-समय पर पौधों को रोपण करना चाहिए इस बारें में भी जानकारी दी एवं इसके लाभों से भी अवगत कराया।

a

Related Articles

Back to top button