No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अकोड़ा सीएमओ के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड। जिले के अकोड़ा नगर परिषद के सीएमओ के साथ मारपीट करने वाले एक ज्ञात एवं चार अज्ञात सहित पांच आरोपियों में से चार आरोपियों को ऊमरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी की पतारसी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गत मंगलवार को फरियादी प्रदीप ताम्रकार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अकोड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह अपने कार्यालय अकोड़ा से अपने घर भिण्ड जा रहे थे, जैसे ही रपटा पुलिया अकोड़ा पर पहुंचे तभी एक मोटर साइकिल पर आए तीन व्यक्तियों ने उनका रास्ता रोक लिया तथा पीछे से एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति और सवार होकर आए, जिन्होंने उन्हें कार से बाहर खींचकर एकराय होकर मारपीट कर दी। फरियादी सीएमओ की रिपोर्ट पर से एक ज्ञात व चार अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना ऊमरी भादवि की धारा 353, 332, 341, 294, 506, 34 के तहत अपराध क्र.133/23 पंजीबद्ध किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई तथा प्रत्येक आरोपी पर दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए आरोपीगणों की पतारसी की तथा कुछ ही घण्टों में गठित टीम ने उक्त प्रकरण के ईनामी अज्ञात आरोपियों की पतारशी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी उपनिरीक्षक मलखान सिंह, थाना बरोही बृजमोहन सिंह भदौरिया, चौकी अकोड़ा प्रभारी उपनिरीक्षक विजय शिवहरे, सायवर सेल भिण्ड सउनि सत्यवीर, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, राजवीर सिंह यादव, आरक्षक संतोष जाट, आलेश सिंह यादव, धर्मपाल परिहार, विमल भदौरिया, आनंद दीक्षित सायबर सेल भिण्ड की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button