लघु फिल्म के माध्यम से मतदाता जागरूकता

भिण्ड। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरुकता वाहन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान से संबंधित लघु फिल्म दिखाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही ग्राम कचोंगरा के मतदाताओं को ईव्हीएम मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे जागरुक किया गया।
चार शस्त्र लाईसेंस निलंबित
भिण्ड। जिला दण्डाधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के प्रतिवेदन पर से आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17(3)बी में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए अनावेदक आम्र्स लाईसेंसी सनमान उर्फ लल्लू पुत्र हरप्रसाद जाटव निवासी ग्राम व थाना दबोह, बलवान सिंह पुत्र छितोले जाटव निवासी ग्राम मछण्ड, थाना रौन, गुट्टे उर्फ रणदीप सिंह पुत्र रामलखन सिंह भदौरिया निवासी ग्राम बहराय का पुरा, थाना फूफ, सतेन्द्र पुत्र रामसजीवन शर्मा निवासी ग्राम कोट, थाना नयागांव, जिला भिण्ड के नाम शस्त्र लाईसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।




