No Slide Found In Slider.
अपराध

रौन पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को पकड़ा ।

रौन पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को पकड़ा ।

भिंड / संजीव पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड के निर्देशन रविन्द्र विलवाल अनुविभागीय अधिकारी लहार के नेत्रत्व मे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे अवैध शराब अवैध हथियारों पर कार्यवाही के अभियान के तहत थाना रोन से थाना प्रभारी रौन निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा टीम का गठन किया गया।दिनांक 13.10.2023 को अवैध हथियार, अवैध शराब की धरपड़ में थाना रौन की पुलिस टीम ग्राम मानगढ़ में थी कि ग्राम मानगढ मे बड़ी माता मंदिर के पास प्रतापपुरा रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस रखे हुए पाया गया जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय लहार पेश किया गया है।जप्त हथियार 01 एक 315 बोर का देशी कट्टा 02- एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस ।

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी रौन निरी बृजेन्द्र सिंह सेंगर, प्र जार 1172 नकुल यादव, प्रधान
आरक्षक 453 अजय चौहान, आर 118 राहुल तोमर, आर 1342 प्रेम प्रकाश सिंह, आर 1285 शिवम सेंगर, आर 1357 राजू राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button