सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देकर लोकतंत्र को कुचलने वालों पर कसी नकेल : डॉ. भारद्वाज

भिण्ड। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को सजा पर रोक लगाया जाना भारतीय संविधान और लोकतंत्र की जीत का आधार है, साथ ही संविधान और लोकतंत्र को कुचलने वालों पर नकेल कसने का भी काम किया है। यह बात कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने राहुल गांधी को सजा से राहत मिलने पर प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से लोकतंत्र और संविधान की जीत पर मुहर लगाई गई है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश ये सिद्ध करता है कि देश में एक हिटलर वादी सरकार द्वारा लोकतंत्र का चीरहरण का प्रयास किया गया था, जो विफल साबित हुआ। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी देश के युवाओं की सर्वमान्य आवाज है। जो जनहित और ज्वलंत मुद्दों पर देश की आवाज बनकर सामने आए थे। संसद में उनकी आक्रमता और सवालों से घबराकर षडयंत्र पूर्वक उनकी न सिर्फ संसद सदस्यता समाप्त की गई बल्कि दो साल की सजा दिलवाकर उनके चुनाव लडने पर भी संसद में आने से रोकने का षडयंत्र भी किया गया था।