No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उपजेल मेहगांव में पौधाारोपण कार्यक्रम आयोजित

मेहगांव। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के कुशल मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील लहार, गोहद एवं मेहगांव में ‘पंच-ज’ अभियान के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसी कडी में शुक्रवार को उपजेल अधीक्षक मेहगांव रामगोपाल पाल के समन्वय से कार्यालयीन कर्मचारी देवेन्द्र भारद्वाज के माध्यम से उपजेल मेहगांव में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव हेमंत सविता एवं जेएमएफसीगण राकेश कुमार कुशवाह, कल्पना कोतवाल, प्रियंका कुशवाह एवं जेल प्रहरीगण मुरलीधर बाथम, उमेश सिंह चौहान, नीरज मिश्रा, धर्मसिंह, विद्यासागर शर्मा, भूरेसिंह तोमर, अरुण शर्मा एवं अमर सिंह आदि समस्त जेल स्टाफ के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया एवं न्यायालय मेहगांव के नायब नाजिर सुरेन्द्र सविता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। न्यायाधीश ने समस्त उपस्थिजन को पौधारोपण के बारे में समझाया कि हमारे जीवन में यह किस प्रकार से लाभदायक है एवं हम सबको समय-समय पर पौधारोपण करते रहना चाहिए। यह हमारी भविष्य की पीढ़ी के लिए लाभप्रद हो सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया।

a

Related Articles

Back to top button