‘पंच ज’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वय से जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील लहार, गोहद एवं मेहगांव में ‘पंच ज‘ अभियान के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी क्रम में जिला भिण्ड में शिक्षा विभाग के समन्वय से विभिन्न विद्यालयों में पैधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पैरालीगल वॉलेंटियर भिण्ड प्रभुदयाल शेजवार ने शा. हायर सेकेण्ड्री विद्यालय क्र.दो भिण्ड, शामावि माठीपुरा, शामावि कीरतपुरा एवं शामावि विक्रमपुरा भिण्ड में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इसी कडी में तहसील मेहगांव के कार्यालयीन कर्मचारी देवेन्द्र भारद्वाज के माध्यम से तहसील न्यायालय परिसर मेहगांव में न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण के सहयोग से पौधारोपण किया गया एवं समस्त न्यायालयीन कर्मचारियों को भी अपने-अपने घरों एवं आस-पास के पर्याप्त स्थानों पर पौधे रोपित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने छायादार एवं फलदार पौधें का रोपण किया एवं पौधों के महत्व से अवगत कराया।




