No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा

गोरमी थाना प्रभारी ने किया नगर भ्रमण, अतिक्रमणकारियों को दी हिदायत

गोरमी। गोरमी थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर और उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर ने शुक्रवार की शाम नगर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को हिदायत देते हुए कहा कि शीघ्र ही अतिक्रमण को हटाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने दल-बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला, इस दौरान असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी। उन्होंने व्यापारियों के साथ संवाद भी करते हुए कहा कि कोई उपद्रव या घटना करता है तो आप तुरंत उसकी शिकायत थाने में कर सकते हैं। उन्होंने व्यापारियों को अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराते हुए कहा कि किसी भी तरीके की असामाजिक परिस्थिति देखने पर आप तुरंत फोन पर संपर्क कर सकते हैं। थाना प्रभारी के सख्त रवैया से नगर वासियों में राहत और अपराधियों में डर का माहौल है। उन्होंने नगर वासियों को आश्वस्त किया कि घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा।

a

Related Articles

Back to top button