No Slide Found In Slider.
दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार सहायक सचिव की मौत

गोहद। मालनपुर थाना क्षेत्र के भिण्ड-ग्वालियर रोड पर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रेक्टर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार सहकारी संस्था के सहायक सचिव की मौत हो गई। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है।
जानकारी के मुताबिक सेवा सहकारी संस्था मर्यादित सर्वा में पदस्थ सहायक सचिव संग्राम सिंह उर्फ गुड्डू भदौरिया पुत्र लल्लूसिंह भदौरिया निवासी गोहद खरीदी केन्द्रों की देखरेख के बाद वापस अपनी मोटर साइकिल से घर जा रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालनपुर थाना क्षेत्र में गुरीखा चौकी के पास अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रैक्टर क्र. एम.पी.06 एए9259 की चपेट में आ जाने से मोटर साइकिल चालक गुड्डू भदौरिया की मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए मालनपुर पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही गंभीर हालत में गुड्डू भदौरिया को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। आरोपी ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

a

Related Articles

Back to top button