सोनभद्रिका नदी उफान पर, दो दिन से पुल पर आवागमन बंद
आलमपुर में लगातार तीन घण्टे हुई बारिश से नदी का जल स्तर बढ़ा

आलमपुर। आलमपुर में गुरुवार को हुई तेज बारिश के बाद सोनभद्रिका नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे नदी पर बना रपटा पुल पूरी तरह से डूब गया। इससे आलमपुर-रतनपुरा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।
आलमपुर में गुरुवार को दोपहर में लगभग तीन से चार घण्टे तक हुई जोरदार बारिश के बाद नदी-नाले सभी उफान पर आ गए और शाम को पानी देखते-देखते नदी के रपटे के ऊपर आ गया। इसके बाद प्रशासन ने रपटे के दोनों तरफ बैरिकेट लगाकर एवं ठेकेदार ने दोनों तरफ वाहन खडे करके आवागमन बंद कर दिया। आलमपुर में वर्तमान में सोनभद्रिका नदी पर बने पुराने छोटे पुल को तोडकर नवीन बडा पुल बनाया जा रहा है, जिसके कारण आवागमन के लिए निर्माणाधीन पुल के बगल से एक रपटा पुल बनाया गया था, जो कि पूरी तरह से पानी में डूब चुका है। आलमपुर में रपटे के ऊपर पानी आने से दबोह, भाण्डेर, चिरगांव, समथर, मोठ, पूंछ, लहार, सेवढ़ा, इंदरगढ़ के लिए जाने वाले वाहनों को अब काफी लंबा चक्कर लगाकर जाना पड रहा है।




