शा. महाविद्यालय मेहगांव में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

मेहगांव। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील लहार, गोहद एवं मेहगांव में ‘पंच ज’ अभियान के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को को शा. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके डाबरिया के समन्वय एवं कार्यालयीन कर्मचारी देवेन्द्र भारद्वाज के माध्यम से शा. महाविद्यालय मेहगांव में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव हेमंत सविता एवं जेएमएफसीगण राकेश कुमार कुशवाह, कल्पना कोतवाल, प्रियंका कुशवाह एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण गिरिजा नरवरिया, डॉ. रेखा सुमन एवं अनुग्रहदत्त शर्मा तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीश ने सभी को पौधारोपण के बारें में समझाया एवं साथ ही पौधों का हमारे जीवन में क्या महत्व है इससे अवगत कराया और हमें निरंतर पौधारोपण करना चाहिए ताकि हमारी प्रकृति हरी-भरी एवं वातावरण स्वच्छ बना रहे। जिससे हम अपनी आगामी पीढ़ी को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपहार स्वरूप दे सकें। कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने छायादार एवं फलदार पौधे रोपे।




