No Slide Found In Slider.
राज्य

थाना बामौर पुलिस द्वारा कडी मेहनत से महिला की तस्करी करने वाले मुख्य आरोपी को जिला रायगढ छत्तीसगढ से किया गिरफ्तार।

थाना बामौर पुलिस द्वारा कडी मेहनत से महिला की तस्करी करने वाले मुख्य आरोपी को जिला रायगढ छत्तीसगढ से किया गिरफ्तार।

घटना का संक्षिप्त विवरणः विगत माह दिनांक 09/04/2024 की अलसुबह बुद्धीपुरा चैकिंग प्वाइंट पर बार्डर वैकिंग के दौरान थाना बामौर पुलिस ने छत्तीसगढ से तस्करी कर राजस्थान की आर ले जाई जा रही एक महिला को बरामद किया जाकर फरियादिया की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 151/24 थारा 370 भादवि मानव तस्करी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मानव तस्करी के कारोबार में लिप्त आरोपियों से पूछताछ करने एवं मुख्य आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी बामौर को निर्देशित किया गया उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुरैना अरविन्द सिह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी बामौर आर्दशकांत शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया थाना प्रभारी बामौर द्वारा दौराने विवेचना आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया तदोपरांत प्रकरण के अन्य आरोपियान को भी गिरफ्तार किया गया, जिसमें से एक आरोपी के बिलासपुर छत्तीसगढ़ में मुख्य आरोपी से संपर्क थे जिसके द्वारा ही उक्त फरियादिया को खरीदा गया था पुलिस टीम मुख्य आरोपी की तलाश में बिलासपुर छत्तीसगढ रवाना हुई और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू पुत्र जोगीराम प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 03 जवाहर कॉलोनी थाना खरसिया जिला रायगढ छत्तीसगढ को दिनांक 17.05.2024 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को अभिरक्षा में लेकर सूक्ष्मता से पूछताछ कर इस तरह की और भी घटनाओ की पतारसी करने का प्रयास किया जा रहा है।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही में थाना के निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया, उनि यशपाल बरौनिया, प्रआर 1012 दामोदर सिंह, आर 301 सुनील की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button