No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नि:शुल्क स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर आयोजित

भिण्ड। सामाजिक संगठन हम फाउण्डेशन सिटी शाखा एवं विवेकानंद शाखा द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन शहर में स्थित निराश्रित भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. नदीम खान ने निराश्रित भवन में रहने वाले 17 वृद्धजनों का ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, बुखार, खासी, जुखाम और आई फ्लू जैसी मौसमी बीमारियों का परीक्षण कर जांच की।
इस संबंध में डॉ. नदीम खान ने बताया कि बरसात का मौसम होने से शहर में मौसमी बीमारियों का असर हो रहा है, जिससे कई लोग परेशान हो रहे हैं। स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कर सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि हम फाउण्डेशन सामाजिक संगठन द्वारा निराश्रित भवन में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर लगाकर एक सराहनीय कार्य किया गया है।
इस अवसर पर हम फाउण्डेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली ने बताया कि समाजसेवा ही भगवान की सेवा है, जो हम सब लोग मिलकर निरंतर करते रहते हैं। कार्यक्रम में संगठन मंत्री शैलेश सक्सेना और शकील खान ने बताया कि ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में हम फाउण्डेशन मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय महासचिव प्रो. रामानंद शर्मा, विवेकानंद शाखा अध्यक्ष योगेश शर्मा, उपाध्यक्ष अजीत उपाध्याय, सचिव नोसीन, जैवा, स्पर्श सक्सेना, कनक सक्सेना, शिवम श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
आई फ्लू से बचने के लिए चश्मे एवं आई ड्रॉप की वितरित
शहर में फैल रही आई फ्लू जैसी घातक बीमारियों को देखते हुए हम फाउण्डेशन सिटी शाखा एवं विवेकानंद शाखा द्वारा निराश्रित भवन में उपस्थित वृद्धजन लक्ष्मी प्रजापति, बारेलाल, रामबेटी, राजेन्द्र, फूलवती, सोमवती, पूरन, सेवाराम, रामलाल, शिवकुमार, छोटीबिट्टी, सरोज, हरदयाल, अरविन्द, रामदीन सोबरन आदि को संगठन के सदस्य शकील खान द्वारा चश्मे और आई ड्रॉप दिए गए।

a

Related Articles

Back to top button