No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कलेक्टर ने लहार तहसील पहुंचकर की जनसुनवाई

जनसुनवाई में 120 से अधिक आवेदनों पर दिए कार्यवाही के निर्देश

भिण्ड। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने जिले में नवाचार करते हुए पहल प्रारंभ की अब जनसुनवाई कार्यक्रम में दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों के आमजनों को उनके निवास के समीप ही समस्याओं और शासन की योजना का लाभ मिल सकेगा और उन्हें दूरदराज से अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय स्तर पर परेशान न होना पड़े। कलेक्टर ने तहसीलों में जाकर जनसुनवाई लेने का निर्णय लिया गया।
इसी क्रम में नगर पालिका कार्यालय लहार में कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की बात सुनी और प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम लहार नवनीत कुमार शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अखिलेश कुमार शर्मा, तहसील स्तर के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे और आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के दौरान 120 से अधिक आवेदकों की फरियाद सुनी। जिसमें ग्राम गांगेपुरा निवासी शीलादेवी ने रास्ता खुलवाने के संबंध में, लहार निवासी शिवकांत ने नामांतरण कराने के संबंध में, वार्ड क्र.चार लहार निवासी संतोष महाते ने पेंडिंग पड़ी नामांतरण की फाइल आगे बढ़ाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। इसके साथ ही अन्य आवेदकों द्वारा बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सडक़ दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए, जिन पर कलेक्टर ने गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि आवेदकों की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्रवाई कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए। साथ ही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत भी कराएं।

a

Related Articles

Back to top button