कारगिल शहीद की जन्मभूमि से 75 मुट्ठी माटी दिल्ली अम्रत वाटिका जाएगी- कर्नल जगदीश राव।

दिल्ली के अमृत वाटिका के लिए कारगिल शहीद की जन्मभूमि से 75 मुट्ठी माटी ली गई।
भिंड में एमपी 30 बटालियन ने वीर शहीदों को याद किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भिंड में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम।
भिंड में एमपी 30 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी ने भिण्ड शहर में शहीद वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की। कर्नल जगदीश राव ने हरी झंडी दिखाकर विशाल रेली को गोरी सरोवर के लिए रवाना किया।रैली के समापन होने पर शहर के गौरी सरोवर पर सैनिकों के सम्मान में एक कार्यक्रम किया किया, कर्नल ने बताया कि युवाओं के दिलों में राष्ट्र के प्रति राष्ट्र प्रेम और सम्मान जगाना है। कर्नल जगदीश राव ने बताया कि सैनिकों के हौसलों से ही देश की सीमाएं सुरक्षित है इसलिए सैनिकों की हौंसला अफजाई करना हमारा दायित्व बनता है। सैनिक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भिण्ड पंचायत एडिशनल सीईओ राकेश खरे ने कारगिल शहीद हवलदार सुल्तान सिंह नरवारिया वीर चक्र की वीर नारी शीला जी का शॉल देकर सम्मानित किया, साथ ही एन सी सी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जगदीश राव ने कैप्टन धर्मेंद्र सिंह भदौरिया सेना मेडल का सम्मान किया । आज के अभियान में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद भारतीय सेनाक हवलदार सुल्तान सिंह नरवरिया वीर चक्र से सम्मानित की जन्मभूमि पीपरी से 75 मुट्ठी माटी का कलश जिलाधीश को दिया जाएगा जिसे दिल्ली के अमृत वाटिका की मिट्टी में मिला कर देश की मिट्टी के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाएगा।




