No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विधानसभा चुनाव एवं समस्याओं को लेकर सरपंचों बैठक आयोजित

डॉ. अमित सिंह हुए बैठक में शामिल

भिण्ड। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 एवं क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में मछण्ड क्षेत्र के सरपंच एवं पूर्व सरपंचों ने ग्राम दोहई में कंसराज सिंह के निवास पर बैठक का आयोजन किया। जिसमें मप्र छत्तीसगढ़ इफको के डायरेक्टर डॉ. अमित प्रताप सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं और विधानसभा चुनाव पर चर्चा की।
बैठक में लालू सरपंच बोनापुरा, पूर्व सरपंच बोनापुरा रामोतार सिंह, प्रदीप सिंह सरपंच दोहई, कल्लू बघेल सरपंच रायपुरा, भगवान सिंह सरपंच मोरखी, राधेश्याम बघेल सरपंच लोचरा, बलराम सिंह सरपंच गुडा जैतपुरा, पटेल सिंह सरपंच मढ़ी जैतपुरा, अशोक सिंह पूर्व सरपंच दबरिया, प्रदीप दुबे पूर्व सरपंच बिसवारी, संजू दुबे बिसवारी सहित कई ग्रामीणजन बैठक में शामिल हुए।

a

Related Articles

Back to top button