No Slide Found In Slider.
राज्य

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों के तारतम्य में जिला मुरैना के समस्त थानों में आयोजित किया गया “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों के तारतम्य में जिला मुरैना के समस्त थानों में आयोजित किया गया “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम।

मुख्यमंत्री म०प्र० शासन मोहन यादव द्वारा विभिन्न संभागीय समीक्षा बैठकों में पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से समय-समय पर संवाद किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्यप्रदेश सुधीर सक्सेना द्वारा दिनांक 03.03.2024 को मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के सभी थानों पर पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं  अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द्र सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में आज 03.03.2024 को दोपहर 12:00 बजे से जिला मुरैना के समस्त 28 थानों पर पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, विभिन्न व्यवसाय जैसे-डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद आदि, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि, जनसामान्य से जुड़ो संस्थाओं के प्रतिनिधिगण आदि व्यक्ति उपस्थित हुए। यह कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आयोजित “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम में स्वयं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान उपस्थित रह जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को सायबर संबंधी अपराधों एवं यातायात सुरक्षा आदि के संबंध में बताया गया एवं पुलिस, जनता के मध्य समन्वय एवं मधुर संबंधों हेतु अपील की गई एवं थाना कोतवाली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में  अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर उपस्थित रहे, शेष अनुभाग क्षेत्रों में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं संबंधित थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे। पुलिस जनसंवाद के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में उपस्थित व्यक्तियों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा के वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा सबंधी समस्याओं व सुझाव आदि विषयों पर चर्चा की गई तथा उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में अवगत कराया जाकर उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया गया। उक्त कार्यक्रम की आमजन द्वारा भी काफी सराहना की गई।

a

Related Articles

Back to top button