No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दुर्घटनाओं वृद्ध महिला एवं दो युवकों की मौत, मामले दर्ज

केंटर वाहन पलटने से 30 सवारियां घायल

भिण्ड। जिले के मेहगांव, नयागांव एवं फूफ थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में वृद्ध महिला एवं दो युवकों की मौत हो गई। तथा केंटर पलटने से लगभग 30 सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी विनय पुत्र दिनेश सिंह उम्र 23 साल निवासी आइडियाज कॉलेज के पीछे खेरिया क्रेशर बरैठा टोल के पास महाराजपुरा ग्वालियर ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसका छोटा भाई अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी शिवशक्ति मैरिज गार्डन के पास भिण्ड-ग्वालियर रोड मेहगांव में अज्ञात केंटर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी तथा केंटर भी अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में फरियादी के भाई की मौके पर मौत हो गई तथा केंटर में सवार लगभग 30 लोग भी घायल हो गए।
उधर नयागांव थाना पुलिस को राजेश पुत्र तुलसीराम दौहरे उम्र 45 साल निवासी ग्राम पुरानी गढिय़ा ने सूचना दी कि सोमवर की दोपहर में उसकी मां हरबा देवी घर के बाहर सडक़ पार कर रही थीं, तभी अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं फूफ थाना पुलिस को ऋषभ पुत्र गोपालबाबू सविता निवासी लालपुरा, थाना कोतवाली, जिला इटावा ने सूचना दी कि सोमवार की शाम को उसका दोस्त इंदर उर्फ रोहित पुत्र रमेशबाबू दिवाकर उम्र 30 साल कहीं जा रहा था तभी क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, उसे तत्काल जिला चिकित्सालय भिण्ड ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

a

Related Articles

Back to top button