भिंड एसपी के निर्देश पर पुलिस ने 15 लाख रूपए कीमत की अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।

भिण्ड पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक लगभग 100 ग्राम कीमती 15 लाख रुपये बरामद करने में सफलता।
भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन पर अवैध हथियारों / अवैध मादक पदार्थों एवं गुडा बदमाशों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी मेहगांव आर० के० एस० राठौर के मार्गदर्शन में दिनांक
27.04.2022 को थाना प्रभारी मालनपुर विनोद सिंह कुशवाह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि
एसआरएफ तिराहा मालनपुर पर एक व्यक्ति स्मैक बैचने के लिये आया हुआ है उक्त सूचना पर से थाना
प्रभारी मालनुपर विनोद सिंह कुशवाह एवं सायवर सेल टीग के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखविर
द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति 20-22 वर्ष का खड़ा था उक्त व्यक्ति को पुलिस
टीम द्वारा चारो तरफ से घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया तथा तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग
100 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।
उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह ग्वालियर का रहने वाला है तथा स्मैक बैचने के लिये आया हुआ था आरोपी के विरुद्ध 8/21 स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना मालनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी से स्मैक प्राप्त करने के स्त्रोत व अन्य साथियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
जप्त मशरूका का विवरण
स्मैक लगभग 100 ग्राम (कुल मशरुका कीमती 15 लाख रुपये) सराहनीय भूमिका
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी मालनपुर विनोद सिंह कुशवाह, सायवर सैल प्रभारी उ0नि0 शिवप्रताप सिंह राजावत, उ0नि0 अजय यादव, स०उ०नि० सत्यवीर सिंह, का०सउनि जनार्दन सिंह तोमर का०प्रआर० 109 मनीष पचौरी, प्रआर0 982 प्रमोद पाराशर, प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रआर0 315 सतेन्द्र यादव, आर० 113 रामसहाय आर0 106 अदित्य सिंह आर0 622 बलिराम सिंह, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर0 637 राहुल यादव, आर0 69 हरपाल, आर0 153 यतेन्द्र राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




