No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक ली

प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

भिण्ड। सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्प लाइन योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण समय सीमा में सकारात्मक रूप से निराकृत हों। सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द लंबित अधिकांश प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कर लिया जाए। कोई भी शिकायत अनअटेंड ना रहे, ज्यादा से ज्यादा शिकायत संतुष्टिपूर्वक बंद कराएं ताकि जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके। मांग आधारित शिकायतों को फोर्स क्लोज करें। बैठक में अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, एसडीएम लहार नवनीत कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button