लव जिहाद के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

लहार। अखण्ड ब्राह्मण महासभा समिति के संरक्षक कैलाश नारायण भटेले की अगुवाई में समति के अध्यक्ष अवधेश पचौरी ने देश में बड़े स्तर पर फैल रही कुरीति लव जिहाद के नाम पर हिन्दू समाज की बेटियों की हत्या पर कठोर कार्रवाई करने के संबंध में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम लहार नवनीत शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि संपूर्ण भारत लव जिहाद की आग में झुलस रहा है, हजारों गैर मुस्लिम लड़कियां इसकी शिकार हो रही हैं। उन्हें गाजर मूली की तरह काट कर मौत के घाट उतार दिया जाता है और जबरन धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जाता है। कई लड़कियों को वैश्यावृत्ति के दलदल में पटक दिया जाता है। इसके कारण संपूर्ण हिन्दू समुदाय आक्रोश में है, इस कुरीति के खिलाफ कानून बनाकर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में सुभाष अग्निहोत्री, शांतिस्वरूप जोशी एडवोकेट, वरुण शुक्ला एडवोकेट, मोनू उपाध्याय पत्रकार, रोहित पाराशर, नीलेश, मोहित टेनगुरिया, रामलखन पाठक आदि प्रमुख हैं।




