No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट स्थिति विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

भिण्ड। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में सामान्य शाखा, न्याय शाखा, राजस्व शाखा, निर्वाचन शाखा, एनआईसी कक्ष, जन अभियान परिषद कार्यालय, स्टोर शाखा, लेखा शाखा, स्थापना शाखा, खाद्य आपूर्ति कार्यालय, महिला बाल विकास कार्यालय, जिला जनसंपर्क कार्यालय, योजना मण्डल, डूडा कार्यालय, जिला आयुष कार्यालय, आबकारी कार्यालय, डीपीसी, भू-अभिलेख, ई-दक्ष केन्द्र, लोकसेवा कंट्रोल रूम, पेंशन कार्यालय, जिला कोषालय कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों व अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान समस्त कार्यालयों के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया तथा अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई व्यवस्था का अवलोकन कर स्वच्छता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

a

Related Articles

Back to top button