हवाई फायर कर रंगदारी दिखाने वाले तीन आरोपियों को चार अवैध हथियारों सहित सिटी कोतवाली पुलिस ने दबोचा।

हवाई फायरिंग कर रंगदारी दिखाने वाले तीन आरोपियों को चार 315 बोर के कट्टे सहित किया गिरफ्तार।
हवाई फायरिंग कर रंगदारी दिखाने वाले तीन आरोपी मय हथियारों के कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में।
आरोपियों के कब्जे से 04, 315 वोर के कट्टे 03 जिंदा राउण्ड व 03 खाली खोखे तथा 02 मोटरसाईकिल (एक अपाचे, एक पल्सर ) जप्त
दिनांक 25.12.2022 को शाम 04 वजे गौरी किनारे वर्गर लैंड रेस्टोरेंट के सामने मोटर साईकिलों पर सवार होकर कुछ लड़को ने एक दूसरे के ऊपर कट्टों से फायर किये थे।
भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी कमलेश कुमार के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को निर्देशित किया कि आम स्थान पर फायरिंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावे तथा उनको तत्काल चिन्हित कर गिरफ्तार किया जावे इस पर सीएसपी निशा रेड्डी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई टीम द्वारा गोरी सरोवर तथा उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खगाला तो फायर करके कट्टा लहराने वाले लड़को के रुप मे ऋषि उर्फ ऋषिकेश यादव, विष्णु यादव निवासीगण भटमाशपुरा तथा गोलू यादव निवासी अकोड़ा व श्यामू यादव निवासी ऊमरी के रुप मे इनकी पहचान की तथा इन सभी के विरुद्ध धारा 308 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 554/22 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तकनीकि के साथ साथ अपने मुखबिर नेटवर्क के जरिये आरोपियों की धरपकड़ हेतु विभिन्न स्थानों पर दविश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपी ऋषि तथा विष्णु को गुडलक वीयर वार के पास तथा आरोपी श्यामू को ऊमरी से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन 315 बोर के कट्टे व तीन खाली कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल वरामद की गई। आरोपी जिनको गिरफ्तार किया गया:-
1. ऋषि उर्फ ऋषिकेश यादव पुत्र महेश सिंह यादव उम्र 20 साल निवासी भटमाशपुरा 2. विष्णु पुत्र जगदीश यादव उम्र 22 साल निवासी भटमाशपुरा हाल गोविंद नगर 3. श्यामू पुत्र राजेश यादव उम्र 21 साल निवासी उमरीआरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया मशरुकाः- 1.ऋषि यादव के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एक खाली खोखा तथा एक आपाचे
मोटरसाईकिल नीले रंग की
2. विष्णु यादव के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एक खाली खोखा 3. श्यामू यादव के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एक खाली खोखा आरोपियों का आपराधिक विवरणः-
विष्णु यादव के विरुद्ध थाना कोतवाली में मारपीट, लड़ाई झगडे, अवैध हथियार रखने,हवाई फायर करने तथा डकैती के पूर्व से 09 प्रकरण पंजीबद्ध है। ऋषि यादव के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, वलवा, लडाई झगड़ा करना, हथियार रखने के 08 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है अवैध श्यामू यादव के विरुद्ध लड़ाई झगड़ा करने तथा अवैध हथियार रखने के 02 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है।
पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर एक दूसरे के ऊपर हवाई फायर करने वाले आरोपियों को तत्परता के साथ मय हथियारों के गिरफ्तार किया गया तथा फरार आरोपी गोलू यादव निवासी अकोड़ा के विरुद्ध ईनाम घोषित कराया जाकर अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। हवाई फायर कर दहशत या रंगदारी दिखाने वाले आपराधिक लोगों को कोतवाली पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है जो भी आपराधिक लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देगें उनके विरुद्ध भिण्ड पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
इसी कड़ी में आज दिनांक विवेक यादव पुत्र रणवीर उर्फ छुटल्ले यादव उम्र 19 साल निवासी कृष्णा नगर ए ब्लाक तथा विक्की उर्फ विकास शर्मा पुत्र पवन शर्मा उम्र 19 साल निवासी वीरेन्द्र नगर को एक पल्सर मोटरसाईकिल के साथ काली माता मंदिर के पास गौरी किनारे से एक 315 बोर का कट्टा तथा 03 जिंदा राउण्ड के साथ पकड़ा गया है जिनके विरुद्ध 556/22 धारा 25/27 आयुध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है
उक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य करने वाली कोतवाली पुलिस टीम:-
पुलिस थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उनि अतुल सिंह भदौरिया, उनि रवि सिंह तोमर, सउनि रघुवीर सिंह, प्रआर. 597 सतेन्द्र सिंह, प्रआर. 36 दिलीप सविता, प्रआर 527 रमाकांत शर्मा, प्रआर. 665 कमल बघेल, प्रआर 331 जितेन्द्र यादव, आर. 1373 दीपक राजावत, आर. 309 अभिषेक यादव, आर. 176 राहुल राजातव, आर. 137 गिर्राज यादव, आर. 51 अनिल शर्मा।


