अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बिजलीघर में तोडफ़ोड़ कर कर्मचारी के साथ की मारपीट
चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड। अमायन थाना क्षेत्रांतर्गत विद्युत सब स्टेशन अड़ोखर में चार आरोपियों ने मुहवाद को लेकर कर्मचारी के साथ मारपीट कर बिजलीघर में तोडफ़ोड़ दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट आरोपियों के विरुद्ध धारा 427, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी करतार सिंह पुत्र अमर राजपूत उम्र 26 साल निवासी महाराज पुरा ग्वालियर, हॉल बिजली घर अड़ोखर ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात्रि में आरोपी सूर्यप्रताप राजपूत निवासी मिहोना, शिवम राजपूत निवासी अचलपुरा व दो अज्ञात व्यक्ति बिजली घर में आए और उसे गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर बिजली घर में तोडफ़ोड़ कर दी। आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी है।




