No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नपा भिण्ड एवं इन्दिरा गांधी स्कूल में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में नगर पालिका भिण्ड में न्यायाधीश विवेक माल की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें एसिड अटैक पीडितों के लिए विधिक सेवाएं योजना अंतर्गत मप्र अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015 के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में समस्त आमजन को उक्त योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया एवं योजना का लाभ हम किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं इस बारें में विस्तृत रूप से समझाया गया।
इसी क्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने समझाया कि कोई भी मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति जो विधिक सहायता का पात्र हैं, वह तत्संबंध में आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड में प्रस्तुत कर सकता हैं। नि:शुल्क विधिक सहायता का लाभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होकर/ पत्र के माध्यम से या टोल फ्री नं.15100 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर नगर पालिका भिण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारीगण,पीएलव्ही मनोज कुमार श्रीवास उपस्थित रहे।
इसी क्रम में इन्दिरा गांधी स्कूल इटावा रोड भिण्ड में आयोजित शिविर में न्यायाधीश/ जिला रजिस्ट्रार भिण्ड पियूष भावे ने नालसा, तस्करी, वाणिज्यिक, यौन शोषण पीडितों के संबंध में, मोटरयान अधिनियम यथा संशोधित 2022 के अध्याय 11 एवं 12 के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया तथा शिविर के विषय को विस्तारपूर्वक सरल एवं सहज भाषा में समझाया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे ने कहा कि विधिक सहायता हेतु छह से 14 साल की उम्र के हर बच्चे को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है। इसके साथ ही सभी बच्चों को चाईल्ड हेल्प लाईन नं.1098 के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चें नियमानुसार नि:शुल्क विधिक सहायता हेतु पात्र है, जिसका लाभ वे स्वयं या अपने अभिभावक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होकर/ पत्र के माध्यम से या टोल फ्री नं.15100 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर स्कूल के संचालक जेपी यादव, प्राचार्य बसंत परमार, स्कूल का समस्त स्टाफ, बच्चे तथा पीएलव्ही भिण्ड शैलेन्द्र सिंह परमार उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button