No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

विधायक के प्रयासों से गोरी का हो रहा कायाकल्प, पुल सड़क एवं लाइटिंग ने बढ़ाई गौरी की भव्यता।

भिण्ड विधायक के प्रयासों से गौरी सरोवर का हुआ कायाकल्प, सड़क पुल,लाइटिंग ने बढ़ाई भव्यता।

प्रदीप राजावत जनक्रांति 24 भिंड/ सदर विधायक ने शहर के गौरी सरोवर परिक्षेत्र मे चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। भारतीय जनता पार्टी के युवा विधायक भिण्ड संजीव सिंह संजू जी ने कहा कि गौरी सरोवर क्षेत्र को भव्य एवं अलौकिक बनाने का उनका प्रण साकार होता दिख रहा है। विधायक संजीव सिंह ने ने गौरी सरोवर का औचक निरीक्षण करने पर सरोवर के आसपास गंदगी औरत मलबा को देख कर नाराजगी व्यक्त कर नगरपालिका के सम्बंधित अधिकारीयों को फटकार लगाते हुए तत्काल मलबा हटाने के निर्देश दिये, विधायक संजीव सिंह ने कहा कि भिंड शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में उन्होंने अपनी विधानसभा को विकास की ओर अग्रसर बनाने का संकल्प लिया है, वह विधानसभा के विकास के लिए वचनबद्ध हैं।

a

Related Articles

Back to top button