No Slide Found In Slider.
अपराध

देहात पुलिस की बड़ी कार्यवाही,5 स्थायी वारंटियां को पकड़ा गया।

एक स्थायी वारंटी एक प्रकरण में 27 साल व दूसरे प्रकरण में 20 साल से था फरार।

देहात पुलिस की बड़ी कार्यवाही,5 स्थायी वारंटियां को पकड़ा गया।

एक स्थायी वारंटी एक प्रकरण में 27 साल व दूसरे प्रकरण में 20 साल से था फरार।

पुलिस अधीक्षक भिंड मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब, अवैध हथियार, स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी व ईनामी फरारी आरोपी, गुण्डा बदमाशों पर धरपकड अभियान के तहत कार्यवाही जारी है, इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर देहात थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह एवं उनकी पुलिस टीम ने 27 साल से दो वारंटों में फरार स्थायी वारंटी को दबोहा मोड़ पर घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। स्थायी वारंटी शातिर किस्म का था जो अपराध घटित करने के बाद से ही शहर बदल बदलकर अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा । लेकिन पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय रहा, जैसे ही वह दूसरे शहर से भिण्ड आया और भिण्ड से अपने गांव जाने लगा तब पुलिस ने तत्काल उसकी घेराबन्दी कर दबोहा मोड़ से अपनी गिरफ्त में ले लिया, ऐसे ही थाना देहात पुलिस द्वारा अलग- अलग स्थानों पर दबिश देकर अन्य 3 स्थायी वारंटियों को पकड़ा गया कुल 05 स्थायी वारंटियों को पकड़ा जा चुका है।

उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरी सुधीर सिंह कुशवाह, उनि अजय यादव, उनि लक्ष्मण किशोर गुबरेले, उनि रविन्द्र मांझी, प्रआर सुमित तोमर, गुरूदास सोही, केशव भदौरिया सोनेन्द्र सिंह, नीरज भदौरिया आर. ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, प्रदीप भदौरिया, ओमप्रकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button