No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मतदान करना हमारा संवैधानिक व नैतिक अधिकार : नंदू

ग्राम पंचायत जामपुरा व खादर गऊघाट में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों ने डोर-टू-डोर सर्वे कार्य कर मतदाताओं को किया जागरूक

भिण्ड। यूथ फॉर डिमोक्रेसी कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर सर्वे कार्य व मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। भिण्ड ब्लॉक से मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र आशुतोष शर्मा नंदू ने बताया यह अभियान सीएम फेलो वेदांत चौधरी के मार्गदर्शन में सफल हो रहा है।
उन्होंने गांव के युवाओं और वृद्ध व्यक्तियों से संवाद करते हुए कहा कि मतदान करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। हम अपने मत के द्वारा ही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिनिधि का चयन करते हैं। मजबूत लोकतंत्र और स्थाई सरकार के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए। मतदान करना हमारा संवैधानिक व नैतिक अधिकार है। वोट करने से सुदृढ सरकार बनती है। निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता जागरुकता अभियान के तहत लोगों को वोटर आईडी बनवाने व मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही ऐसे मतदाताओं की जानकारी भी एकत्रित की जो 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं और 80 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं की जानकारी भी एकत्रित की। ऐसे फस्र्ट टाइम वोटर्स को मतदान हेतु प्रेरित किया एवं यह सुनिश्चित कराया कि उनका मतदाता प्रमाण सूची में नाम जुड गया है। साथ ही गांव के सार्वजनिक स्थल पर राज्य चुनाव आयोग द्वारा मतदाता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु जारी किए बारकोड के प्रिंट आउट भी चिपकाए गए। ऐसे मतदाता जिनके मतदाता पहचान पत्र में कुछ त्रुटि थी। उनको गांव के बीएलओ के पास जाकर मतदाता प्रमाण पत्र को दुरुस्त करने की जानकारी दी।
जनसेवा मित्र शिवानी शर्मा, महिमा दीक्षित, प्रद्युम्न शर्मा, सोनेराम प्रजापति, सचिन शर्मा, अनुराग कटारे, धर्मेन्द्र सिंह, मयंक शर्मा, मोनू पाल, नीरज श्रीवास, अभिषेक शर्मा आदि जिले के जनसेवा मित्र इस अभियान में गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचकर जागरुक कर रहे हैं।

a

Related Articles

Back to top button