No Slide Found In Slider.
शिक्षा

एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने Learning Centre का किया उद्घाटन।

एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने Learning Centre का किया उद्घाटन।

मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में जिला पुलिस लाईन मुरैना मे पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के बालक-बालिकाओं के अध्ययन हेतु “LEARNING CENTRE ” का उद्घाटन किया गया।
पुलिस मुख्यालय, भोपाल की महत्त्वाकांक्षी योजना अन्तर्गत जिला पुलिस लाईन मुरैना में स्थापित “लर्निंग सेन्टर का शुभारम्भ किया गया। पुलिस परिवार के बच्चे एवं युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पुलिस लाईन परिसर में ही कर सकेंगे। पुलिस मुख्यालय, भोपाल एवं पुलिस महानिदेशक म.प्र. सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन में पुलिस कर्मियों के बच्चों के कौशल एवं व्यक्तित्व विकास हेतु पुलिस लाईन परिसर मे ही पढाई एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उचित वातावरण निर्माण करने के उद्देश्य से प्रदेश की समस्त पुलिस इकाईयों में “LEARNING CENTRE” स्थापित करने की महत्वकांक्षी योजना की शुरूआत की गई। उक्त योजना के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द ठाकुर के मार्ग निर्देशन में रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान द्वारा पुलिस लाईन मुरैना में तैयार कराये गये लर्निंग सेन्टर का उद्घाटन किया गया। LEARNING CENTRE” में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के बालक बालिकाओं के अध्ययन हेतु 10 बच्चों के पढ़ने के लिये टेबल, बुक सेल्फ लगाई गई साथ ही कम्प्यूटर की व्यवस्था की
गई है जिसमे इन्टरनेट कनेक्शन के माध्यम से ई-मेल, यूट्यूब, गूगल आदि के माध्यम से बच्चे ऑनलाईन सर्च भी कर सकेगे। समसामयिकी के लिये राष्ट्रीय स्तर के न्यूज पैपर एवं मासिक पत्रिका भी उपलब्ध कराई जायेगी ।
सप्ताह में एक दिन किसी विषय विशेष पर कक्षायें आयोजित की जायेगी बच्चों के मोटिवेशनल हेतु फोटो लगाये गये है सेन्टर में एक व्हाइट बोर्ड भी रखा गया है जिसमे बाहर से आने वाले टीचर्स द्वारा कोई पॉइन्ट समझाने मे उपयोग किया जा सकेगा लर्निंग सेन्टर में बुक इश्यू कने एवं व्यवस्था हेतु एक केयर टेकर रखेगे सेन्टर मे जो बुक्स रखी गई है उनमें से कुछ नई एवं कुछ बुक्स पुलिस कर्मियों द्वारा डोनेट की गई है।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा बच्चों के लिये उदभोदन मे सभी बच्चों हेतु भविष्य मे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के संबंध में मोटीवेट किया गया एवं आने वाले समय मे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु शिक्षक उपबल्ध कराने हेतु कहा गया है।

a

Related Articles

Back to top button