सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया अटेर क्षेत्र में कई कार्यों का करेंगे लोकार्पण।

सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया अटेर क्षेत्र में कई कार्यो का करेंगे लोकार्पण।
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया 05 अक्टूबर 2023 गुरुवार को प्रातः 05ः40 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 9ः41 बजे ग्वालियर आयेंगे।
सहकारिता मंत्री ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे भिण्ड आयेंगे एवं प्रातः 11ः30 बजे ग्राम कमई में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम कमई में 105.44 लाख रूपये की लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 01 बजे ग्राम कोषण में कोषण मार्ग से बिजौरा पहुंचमार्ग का निर्माण लंबाई 2.10 किमी. लागत 194.40 लाख का भूमिपूजन करेंगे।
सहकारिता मंत्री दोपहर 03 बजे शासकीय हाईस्कूल पुलिस थाने के समाने फूप में शासकीय महाविद्यालय फूप के भवन का 546.17 लाख की लागत का लोकार्पण करेंगे।
साथ ही नगर परिषद फूप में वार्ड क्रमांक 08 में कार्यालय भवन का निर्माण 134.00 लाख, सामुदायिक भवन का निर्माण 77.18 लाख, परिषद के वार्ड में सीसी रोड़ तथा नाला निर्माण 30 कार्य रूपये 501.09 लाख कुल राशि 712.27 लाख का भूमिपूजन एवं परिषद के वार्डों में 84.48 लाख के 6 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।




