No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

बाढ़ आदि की समस्या से निपटने प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं सभी जरूरी इंतजाम – कलेक्टर।

बाढ़ आदि की समस्या से निपटने प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं सभी जरूरी इंतजाम – कलेक्टर।

कलेक्टर ने जिले में जलभराव वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण।

सभी अधिकारियों को निरंतर निगरानी रखने दिए निर्देश।

कोई भी व्यक्ति नदी के किनारे या जलभराव क्षेत्र में न जाएं।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में लगातार हो रही बारिश से विभिन्न क्षेत्रों में हुए जलभराव के दृष्टिगत विकासखण्ड मेहगांव के ग्राम पर्रायच और धौर तथा विकासखण्ड गोहद के ग्राम मौ, लोहारपुरा, बख्तरा, ऐंचाया, अडोरी के जलभराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही सिंध, वैसली नदी के किनारे बसे ग्रामों का भी निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहकर निगरानी रखने और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारियों और जिला अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सतत रूप से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लगातार जल-भराव क्षेत्रों का भ्रमण करें और कहीं भी जल-भराव की स्थिति अथवा आशंका होने पर तुरंत सुरक्षात्मक कदम उठाएं। तत्काल आवश्यक सभी तैयारी पूर्ण रखने एवं आमजन को सतर्क किया जाए।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर एसडीआरएफ, होमगार्ड और रेस्क्यू टीम को तुरंत कार्रवाई के लिए संबंधित क्षेत्र में बुलाया जाए। उन्होंने एसडीआरएफ टीम को आपदा प्रबंधन उपकरण के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने राजस्व और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये है कि लगातार बारिश को देखते हुए सचेत रहें और हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तुरंत तैयार रहें। स्थानीय क्षेत्र के लोगों से सतत संपर्क बनाए रखें।

कलेक्टर भिंड ने जिले के सभी नागरिकों से अपील कर कहा है कि कोई भी व्यक्ति नदी के किनारे या जलभराव क्षेत्र में न जाएं। किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति एवं सहायता के लिए जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम के नम्बर पर संपर्क करें।
उन्होंने कहा कि बाढ़ आदि की समस्या से निपटने प्रशासन की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।

a

Related Articles

Back to top button