ताजा ख़बरें
पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने 02 अपराधियों पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने 02 अपराधियों पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया।
भिण्ड 05 दिसम्बर 2023/पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव ने जिले में अपराधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था के मद्देनजर 02 अपराधियों पर 10 हजार के इनाम घोषित किये हैं।पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किये जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपराधी को बंदी कराने की सही सूचना देने, बंदी करवाने पर संबंधित व्यक्ति को पुरुस्कृत किया जाएगा।थाना देहात में विभिन्न धाराओं में अपराधी विकाश गोयल पुत्र भोले गोयल निवासी मनीका नगला थाना बसेहर जिला इटावा उ.प्र., थाना गोहद में एक अज्ञात पर 5-5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।