भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अव देश की सेवा करेंगे मानहड़ के सूर्य प्रताप सिंह सूर्यांश भदौरिया।
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अव देश की सेवा करेंगे मानहड़ के सूर्य प्रताप सिंह सूर्यांश भदौरिया।
बताया जाता है कि भिंड जिले में मानहड़ गांव एक ऐसा गांव है जहां से करीब हर घर से एक व्यक्ति देश की सेवा में तैनात है, हाल ही में पूर्व विधायक स्वर्गीय राय सिंह भदौरिया बाबा के भाई शिवनारायण सिंह उर्फ (बारे बाबा) के नाती सूर्य प्रताप सिंह सिंह भदौरिया लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेना में सेवा करने का निर्णय लिया, उनके लेफ्टिनेंट बनने पर परिवार और गांव में खुशियां मनाई जा रहीं हैं और हर कोई उन्हें बधाई देते हुए कह रहा है कि उन्होंने ना सिर्फ गांव बल्कि जिले का नाम रोशन किया है।बिहार रेजीमेंट से उनकी पासिंग आउट परेड कल संपन्न हुई, सूर्यांश के पिता रविंद्र सिंह भदौरिया एक वरिष्ठ समाजसेवी नेता है, वह बताते हैं कि उनके बेटे सूर्यांश ने पहले इंजीनियरिंग संपन्न की उसके बाद उनकी इच्छा देश सेवा में दिखाई दी, उन्होंने भी उसकी इच्छा में उसका साथ देने का पूरा प्रयास किया। सूर्यांश ने वर्ष 2018 से एसएससी सीड्स परीक्षा देकर देश सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश सेवा करने का मार्ग चुना, वह बताते हैं कि मेरा बेटा बचपन से ही देश की सेवा में भर्ती होने का सपना देखा था, अपने बेटे के इस जज्बे पर हमें बहुत गर्व है लेफ्टिनेंट बनने पर न केवल उनके पिता बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई सभी उनको बधाई दे रहे हैं।




