कानून व्यवस्था और जनता में विश्वास के लिए निकाला फ्लैग मार्च, कलेक्टर, एसपी के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्ग में पैदल भ्रमण किया।

कानून व्यवस्था और जनता में विश्वास के लिए निकाला फ्लैग मार्च, कलेक्टर, एसपी के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्ग में पैदल भ्रमण किया।
भिण्ड 10 अक्टूबर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में एडीएम राजकुमार खत्री, एडिशनल एसपी संजीव पाठक, एसडीएम भिण्ड, डीएसपी और पुलिस बल के जवानों ने पैदल मार्च किया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के साथ पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पैदल मार्च के दौरान संपत्ति विरूपण की कर्रवाई का निरीक्षण भी किया और तत्काल रूप से सार्वजनिक संपत्ति से राजनीतिक और अन्य विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए। भिण्ड शहर में 100 पुलिस जवान के साथ 20 से अधिक गाड़ियों में फ्लैग मार्च निकला और इसके साथ ही पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था के लिए माइक से भी उद्घोषणा कर आम जनता को सूचना दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सभी एसडीएम ने अपने क्षेत्रों में भी पुलिस अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला।




