भिंड में समारोह पूर्वक मनाया गया “मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस”।

भिंड में समारोह पूर्वक मनाया गया “मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस”।
मध्य प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस भिण्ड जिले में हर्षोल्लास के साथ एवं समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मेला ग्राउण्ड भिण्ड के पास कम्युनिटी हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज फहराकर, मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान कलेक्टर भिण्ड किरोड़ी लाल मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, सीईओ जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, जनपद अध्यक्ष भिण्ड, जनपद अध्यक्ष गोहद, नगर परिषद अध्यक्ष गोरमी, एसडीएम भिण्ड, एसडीएम अटेर, सीएमओ भिण्ड सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदेश एवं जिले के विकास, विरासत और भविष्य की दिशा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज का दिवस हम सबके लिए गर्व का दिवस है, मध्य प्रदेश अब सशक्त, समृद्ध और विकसित राज्यों की श्रेणी में तेजी से अग्रसर है और पिछले 70 वर्षों की यात्रा में उल्लेखनीय प्रगति की है।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अंतर्गत और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अथक प्रयासों से मध्यप्रदेश विकास और लोक कल्याण के संकल्प पथ पर अग्रसर है और निरंतर नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। प्रदेश ने पिछले वर्षों में औद्योगिक निवेश, रोजगार सृजन, कृषि और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है।
कलेक्टर भिण्ड किरोड़ी लाल मीना ने जिले वासियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ने पिछले कई वर्षों में बहुत तेजी से विकास किया है, शासन की योजनाओं से निरंतर कृषि, उद्योग, पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास का क्रम जारी है। आज का दिन गर्व करने का दिन है, राज्य की प्रगति, सांस्कृतिक समृद्धि और विकास की सफलताओं का उत्सव मनाने का दिन है।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ “मध्यप्रदेश गान” के साथ हुआ। शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक 01, सांदीपनि शासकीय उमावि क्रमांक 02, शासकीय उ.मा. विद्यालय सुरपुरा छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग भिण्ड, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भिण्ड, पशुपालन एवं डेयरी विभाग भिण्ड, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, म.प्र.-डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा आईगोट कर्मयोगी में सर्वाधिक कोर्स करने वाले जिले के टॉप-10 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।




