No Slide Found In Slider.
अपराध

भारी मात्रा में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में देवगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

भारी मात्रा में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में देवगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

थाना देवगढ पुलिस की द्वारा 03 आरोपियों से 21 पेटी अवैध शराब मय चार पहिया वाहन जप्त कर कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान जी द्वारा म.प्र. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतू अवैध हथियार तस्करों एवं बिक्री के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही अध शराब-मादक पदार्थों के तस्करों, परिवहन एवं निर्माताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, ईनामी फरारी बदमाश, स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ अरविन्द सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओपी श्री नितिन एस. आर. बघेल जी के निर्देशन में थाना देवगढ़ पुलिस की टीम गठित की गयी। थाना देवगढ़ पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव 20023 मे हरियाणा के जिला फरियादाबाद से अवैध शराब खपाये जाने हेतु चार पहिया वाहन से लायी जा रही है। जिस पर से थाना देवगढ की पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर राम खाण्डौली गोड नहर रोड थाना देवगढ़ पर बैंकिंग लगाई दौराने बैंकिंग एक चार पहिया वाहन को चैक किया गया जिसमें 21 पेटी अंग्रेजी शराब 03 मोबाईल तथा नगदी B150/- रू. कुल 666150/- रु. का बरामद किया गया। उक्त शराब के संबंध में आरोपियों से लायसेंस चाहा गया तो न होना बताया। आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त शराब एवं अन्य सामग्री को तत्काल जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया। तीनो आरोपीयों ने से 02 आरोपी जिला गाजियाबाद उ.प्र. तथा एक आरोपी मेश्ट उ.प्र. से है।सराहनीय योगदान:-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवगढ उनि अरुण सिंह कुशवाह, सउनि मुकेश राजावत, प्र.आर. 921 गुल्लूराम प्र. आर 624 चन्द्रशेखर आर. प्र. आर. 450 रामकुमार शर्मा, आर. 10:19] नरेन्द्र मौर्य, आर. 287 धीरेन्द्र शर्मा आर. 1184 विपिन सिंह आर. 1353 अभिषेक भदौरिया, आर 1167 दिलीप, आर 1181 चन्द्रवीर सिंह, एस.एस. टी. आरक्षक 1246 भरत परमार व एन. आर.एस वाले सिकरवार, गौरव तोमर, निर्मल तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

a

Related Articles

Back to top button