एसपी के निर्देशन में स्विफ्ट कार से दो शराब माफिया को 21 पेटी शराब सहित सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार।

एसपी के निर्देशन में स्विफ्ट कार से दो शराब माफिया को 21 पेटी शराब सहित सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले भर में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में आज दिनांक 16.09.23 को थाना सिविल लाइन पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रं. UP80FY6320 में दो लोग अवैध शराब भरकर ग्वालियर तरफ से मुरैना आ रहे है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्परता से एबी रोड छोंदा पुल पर चेकिंग की जो उक्त स्विफ्ट डियाजर कार को रोककर तलाशी ली तो कार की पिछली डिग्गी में 21 कार्टून में देशी प्लेन शराब कीमती 52,000 रूपये मिली। मौके पर उक्त शराब को विधिवत जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों से अवैध शराब के परिवहन एवं स्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है।
जब्त माल मशरूका
21 पेटी देशी प्लेन शराब, कीमत 52,000 रुपये स्विफ्ट डियाजर कार क्रं. UP80FY6320 कीमत 05 लाख रूपये।
सराहनीय भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वीरेश सिंह कुशवाह, सउनि लक्ष्मण सिंह गौड, प्र. आर. 427 सुनील चौधरी, प्र. आर. 528 कुलदीप दोहरे, आर. 261 जितेन्द्र सिंह तोमर, आर. 17 संजय गुर्जर, आर. 798 मुनेन्द्र सिंह चौहान की विशेष भूमिका रही।



