No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पावई पुलिस ने चोरी गयी ट्रेक्टर की ट्राली सहित आरोपी को पकड़ा ।

भिण्ड| एसपी मनीष खत्री, एडिशनल एसपी संजीव पाठक के निर्देशन मे तथा एसडीओपी अटेर जाहिदयार खान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाह पावई व उनकी टीम द्वारा चोरी गये ट्रेक्टर की ट्राली सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार|

दिनांक 25.08.23 को फरियादी माधौ सिह राजपूत नि0 ग्राम मल्लपुरा ने थाना पावई पर मौखिक रिपोर्ट कि दिनांक 24.08.23 की रात ग्राम मल्लपुरा मे खड़ी ट्राली को अज्ञात चोर ट्रेक्टर से जोड़ कर चोरी कर ले गये है, कि रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना दिनांक 27.08.23 को मुखविर की सूचना पर चोरी गयी ट्राली को मय ट्रेक्टर सोनालिका विना नम्बर प्लेट के जिसका इंजन नं. 3100 FL14 H18886199 F3 है के सहित पकड़ कर जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार। गया प्रकरण में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जप्त मसरुका का विवरण:-

1- एक हरे रंग की ट्रेक्टर की ट्राली 2- एक सोनालिका Di 35 ट्रेक्टर।

3. एक रेडमी कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल।

उक्त उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी उनि सतेन्द्र सिहं कुशवाह, उसनि. गंगाप्रसाद शर्मा, का. प्र. आर 550 अरविन्द माथुर, आर. 1096 अनिल तोमर, आर. 1001 पुष्पेन्द्र शर्मा कि महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button