Breaking News
कलेक्टर भिण्ड ने अवैध रेत खनन पर की छापामार कर्रवाई, स्कॉर्पियो, लोडर, पनडुब्बी जप्त।

कलेक्टर भिण्ड ने अवैध रेत खनन पर की छापामार कर्रवाई।ग्राम खैरोली में स्कॉर्पियो, लोडर एवं पनडुब्बी जप्त की।भिण्ड / कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सूचना मिलने पर विकासखंड मेहगांव के ग्राम खैरोली में छापामार कार्रवाई की।कलेक्टर ने सिंध नदी के किनारे रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लगी एक पनडुब्बी, एक स्कॉर्पियो और एक लोडर को मौके पर जप्त कर कार्रवाई करने निर्देश माइनिंग इंस्पेक्टर को दिए।




